छत्रपति शिवाजी के किरदार में नज़र आएंगे Akshay Kumar Social Media पर दी फिल्म की जानकारी

नई दिल्ली: Bollywod एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर अभी हाल ही में ख़बर आई थी कि वह सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी के पार्ट 3 में नहीं नज़र आएंगे। इस ख़बर से उनके फैंस खासे नाराज नज़र आए थे। कई ने तो ये तक कह दिया था कि अक्षय कुमार के बिना हेरा फेरी 3 अधूरी है लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस पर अपनी राय बदलते हुए फिल्म से जुड़ी नई अपडेट में बता दिया है कि अक्षय इस फिल्म से आउट नहीं होंगे।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Cl0BVTxoWVL/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं अब अक्षय के फैंस के लिए इस ख़बर के बाद एक और बड़ी खुशी वाली ख़बर सामने आई है। अक्की जल्द ही मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) में छत्रपति शिवाजी के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

अक्षय कुमार इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे। अभिनेता ने आज से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने Social Media के जरिए फैंस को दी है।

अक्षय कुमार ने छत्रपति शिवाजी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी परछाई हाथ जोड़े हुए नज़र आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है- आज मराठी फ़िल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात की शूटिंग शुरु कर रहा हूं जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका निभाना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मैं अपना पूरा प्रयास करुंगा !आशीर्वाद बनाए रखियेगा।’

आपको बता दें, इस मराठी फिल्म को वसीम कुरैशी (Wasim Qureshi) प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं इसका निर्देशन महेश मांजेकर (Mahesh Manjekar) कर रहे हैं। अगले साल ये फिल्म रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version