नई दिल्ली: Bollywood की सफल फिल्मों से एक फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) के पार्ट 3 का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म के पार्ट 3 आने की घोषणा के बाद से ही दर्शक इस फिल्म की अपडेट जानने का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दर्शकों को राजू (Raju) श्याम (Shyam) और बाबूराव (Baburao) की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। अक्षय कुमार हाल ही में इस फिल्म के निर्माताओं से मिले थे। इसके बाद फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ लंबी बातचीत की थी। इससे पहले हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार के काम करने को लेकर ये ख़बर आई थीं कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार ने खुद से काम न करने का ऐलान भी किया था लेकिन दर्शकों की डिमांड पर अक्षय कुमार ने बाद में अपना फैसला बदल कर हेरा फेरी 3 में काम करने के लिए हां बोल दिया था।

आपको बता दें, हेरा फेरी फिल्म के दोनों पार्ट काफी सफल रहे थे। परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। दोनों पार्ट के सफल होने के बाद मेकर्स ने फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने की घोषणा की थी।