मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह युद्ध रुकेगा और चीजें सामान्य होंगी। लोगों को मारना किसी भी चीज़ का जवाब नहीं है। किसी भी तरह का आतंकवाद गलत है, जो हो रहा है वह बहुत दुखद है। इस पर चर्चा करें और कोई रास्ता निकालें। मैं बच्चों और महिलाओं की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स की नई अपडेट के मुताबिक, इजराइल में हुए इन दर्दनाक हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान चुकी है। वहीं इजराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 690 लोगों की जान जाने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें :- Avneet Kaur के ग्लैमरस फोटोशूट को देख, फैंस के छूटे पसीने
बात अगर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) रिलीज हुई है। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।