Akshaye Khanna:असली स्टारडम की हुई वापसी, छावा’ और ‘धुरंधर’ लाये उनके करियर में नया मोड़

अक्षय खन्ना ने 50 वर्ष की उम्र में ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ के जरिए जबरदस्त वापसी की है। लंबे संघर्ष, ब्रेक और फ्लॉप फिल्मों के बाद अब उन्हें वह स्टारडम मिला है जिसका वह वर्षों से इंतजार कर रहे थे।

: Akshaye Khanna rise in 2025 films

 Bollywood news:अक्षय खन्ना फिल्मी परिवार से आते हैं, लेकिन विनोद खन्ना जैसे बड़े कलाकार के बेटे होने के बावजूद वह लंबे समय तक वैसी सफलता नहीं पा सके, जैसी अन्य स्टार किड्स को मिली। अब जब वह 50 वर्ष के हो गए हैं, तो केवल दो फिल्मों ने उन्हें वह पहचान दिला दी, जिसका इंतजार वह सालों से कर रहे थे। हाल ही में वह आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने किरदार रहमान डकैत को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक कह रहे हैं कि उन्होंने अपने दमदार अभिनय से बाकी कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है।

फ्लॉप फिल्म से शुरू हुआ सफर

अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में पिता विनोद खन्ना के साथ आई फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन अक्षय की एक्टिंग लोगों को पसंद आई। इसके बाद वह जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ में नजर आए और यहां से वह फैंस के दिलों में जगह बनाने लगे। हालांकि, इसके बाद आई चार फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं ‘मोहब्बत’, ‘भाई-भाई’, ‘डोली सजा के रखना’ और ‘कुदरत’।

ऐश्वर्या के साथ जोड़ी ने किया था कमाल

जब उनका करियर नीचे की ओर जा रहा था, तभी उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ ‘आ अब लौट चलें’ मिली। 1999 में आई इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसके बाद रिलीज हुई ‘ताल’ सुपरहिट साबित हुई और अक्षय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।

27 साल, 34 फिल्में और ढेरों उतार-चढ़ाव

अब तक अक्षय 34 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें 2 ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ और ‘दृश्यम 2’ शामिल हैं। उनकी 8 फिल्में एवरेज और 3 फिल्में सेमी-हिट रहीं। सेमी-हिट फिल्मों में ‘ताल’, ‘हंगामा’, ‘तीस मार खान’ और ‘36 चाइना टाउन’ का नाम आता है। वहीं ‘हलचल’ और ‘रेस’ उनकी प्रमुख हिट फिल्मों में से हैं।

कभी नहीं किया खुद का प्रचार

अक्षय हमेशा शांत स्वभाव के रहे और उन्होंने स्टार किड होने का फायदा उठाने की कोशिश भी नहीं की। न उन्होंने खुद को प्रमोट किया, न स्टारडम पाने के लिए कोई शॉर्ट-कट अपनाया। ‘दृश्यम’ और ‘सेक्शन 375’ ने उन्हें फिर से मजबूत पहचान दी, लेकिन असली कमबैक हुआ ‘छावा’ से, जिसमें उन्होंने औरंगजेब का रोल करके दर्शकों को हैरान कर दिया।

अब ‘धुरंधर’ में छाए रहमान डकैत बनकर

इसके बाद आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने अक्षय के स्टारडम को एक नई ऊंचाई दे दी। रहमान डकैत का उनका किरदार खूब चर्चा में है। फराह खान ने तो उनकी परफॉर्मेंस देखकर मजाक में ऑस्कर तक की मांग कर दी।

नेट वर्थ और निजी जिंदगी

रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय की कुल संपत्ति लगभग 167 करोड़ रुपये है। जुहू में उनका 3.5 करोड़ का बंगला, मालाबार हिल में 60 करोड़ की हवेली और अलीबाग में एक फार्महाउस मौजूद है। वह प्रति फिल्म करीब 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं। अक्षय ने शादी न करने का फैसला भी स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा था कि वह खुद को शादी या बच्चों की जिम्मेदारी के लायक नहीं मानते और अकेले रहकर ही खुश हैं।

Exit mobile version