Akshra Singh भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को देखते ही भीड़ हुई बेकाबू , पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

Akshra Singh भोजपुरी अक्षरा सिंह को देखते ही भीड़ हुई बेकाबू , पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

Akshra Singh

Akshra Singh

Entertainment News: भोजपुरी में अपनी एक्टिंग ड्रामा और सिंगिंग से फेमस एक्ट्रेस Akshra Singh अक्षरा सिंह अपनी अदाओं से फैंस का काफी दिल जीत रहीं हैं। इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है जैसे- तबादला, राजनीतिक ड्रामा सरकार राज और एक्शन रोमांस सत्या जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। भोजपुरी के साथ टीवी की फेमस एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। Zee Tv के शो काला टीका, सर्विस वाली बहू, और Sony Tv के ऐतिहासिक शो पोरस और सूर्यपुत्र कर्ण में किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुई। एक्ट्रेस Akshra Singh अपने लिखे हुए रैप को सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं भोजपुरी फिल्मों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसो में से एक हैं। Akshra Singh अपने सिंगिंग शो से दिन-ब-दिन पॉपुलर हो रही हैं फैस को इनके शो का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है।

जी हां भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के शो में जमकर हंगामा हो गया। अक्षरा गुरुवार को यूपी के सिद्धार्थनगर में एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंची थीं भोजपुरी एक्ट्रेस को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आए हुए थे। अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस दिवाने हो रहे थे। वैसे तो शो 5 दिन से चल रहा था लेकिन लास्ट दिन भीड़ बेकाबू हो गई।

 ये भी पढ़ें….Poonam Pandey Passed Away: 32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने कहा दुनिया को अलविदा, जानें मौत की वजह?

एक्ट्रेस अक्षरा के शो में हालात संभाले नहीं संभले

इवेंट में बैठे पीछे के लोगो ने तो कुर्सियां तोड़ना स्टार्ट कर दी अक्षरा ने कई बार कहा कि शांत हो जाओ लेकिन भीड़ सुनने का नाम ही नहीं ले रही थी। आखिर में पुलिस दा्रा लाठी चार्ज किया गया। आपको बता दें कि अक्षरा का ये पहला शो नही था जिसमें हंगामा हुआ हो इससे पहले भी उनके कई इवेंट्स में ऐसा माहौल बन चुका है। कुछ दिन पहले भी वह पटना के एक ऐसे इवेंट का हिस्सा बनी थीं जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी।

Exit mobile version