नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) शुरु हो चुका है। बीती 20 फरवरी को इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है जबकि आलिया के पति अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में शिव की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह कल मुंबई में धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां आलिया समारोह में मौजूद थीं, वहीं रणबीर काम के सिलसिले में बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Co4zZg8jZhV/?utm_source=ig_web_copy_link
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और आलिया के वीडियो ने सबका ध्यान खींचा। आपको बता दें, भारतीय सिनेमा में दादा साहब के ऐतिहासिक योगदान के चलते साल 1969 से भारत सरकार ने उनके सम्मान में ‘दादा साहब फाल्के’ अवार्ड की शुरुआत की थी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च और प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।