Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 बस कुछ ही देर में सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का रिलीज होने से पहले ही काफी क्रैज़ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने प्री सेल में ही तहलका मचा रखा है। पुष्पा ने एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों को को धूल चटा दी है। चलिए आपको बताते है इस फिल्म ने अब तक कितने का कलेक्शन कर लिया है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की पूरी संभावना है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हर घंटे हजारों टिकटों की बिक्री की है और शानदार कमाई कर रही है।
एडवांस बुकिंग का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के पहले दिन के लिए अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। बुधवार सुबह तक, फिल्म ने बिना ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर एडवांस बुकिंग से 63.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ब्लॉक की गई सीटों को मिलाकर, एडवांस बुकिंग का कुल कलेक्शन 77.16 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
आरआरआर’ को छोड़ा पीछे
पुष्पा 2: द रूल’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन ने आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया है। अल्लु अर्जुन की इस फिल्म ने अपना बॉक्स ऑफिस पर जादू चला दिया है, आने वाले दिनों मे यह फिल्म कई रिकार्ड तोड़ने वाली है।
ओपनिंग वीकेंड का अनुमान
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म का बंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन यह इशारा देता है कि पुष्पा 2 अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। Pushpa 2 द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अपने-अपने किरदारों में नजर आएंगे।