Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 कुछ ही दिनों में दुनियाभर मे रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म की अड्वान्स बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसी के चलते इस फिल्म के ओपनिंग डे की टिकट्स खूब बिक रही हैं। लेकिन फिल्म के क्रैज़ को देखते हुए इस फिल्म के टिकट्स बहुत महंगे हो गए हैं। दिल्ली में पुष्पा 2 के टिककेट्स सबसे ज्यादा महंगे बिक रहे है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की खास बात तो यह है की यह फिल्म साउथ स्टेट में नहीं बल्कि नॉर्थ में भी इसका क्रैज़ बेशुमार है। 30 नवंबर को इस फिल्म की अड्वान्स बुकिंग शुरू हो गई थी, तो यानि पहले दिन इसके शोज फुल ही मिलेंगे।
इतने में बिक रहा है टिकट
दिल्ली-एनसीआर में पुष्पा 2 का टिकट सबसे महंगा बिक रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां एक थिएटर में टिकट की कीमत 1800 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, मुंबई में सबसे महंगा टिकट 1600 रुपये तक का मिल रहा है। बेंगलुरु में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को 1000 रुपये तक खर्च करने होंगे।
तेलंगाना सरकार ने भी फिल्म के शोज और टिकट की कीमतों में बदलाव किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलुगु राज्यों में टिकट की कीमतें बढ़ाकर 600 रुपये तक कर दी गई हैं, लेकिन ये बढ़ी हुई कीमतें सिर्फ पहले 4 दिनों के लिए लागू होंगी।
तेलंगाना में होंगे खास शोज (Pushpa 2)
जहां Pushpa 2 देशभर में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, वहीं तेलंगाना सरकार ने फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है। तेलंगाना में 4 दिसंबर को रात 9:30 बजे से फिल्म के स्पेशल पेड प्रीव्यू शुरू होंगे। इन खास शोज के लिए सरकार ने टिकट की कीमत 800 रुपये तक रखने की अनुमति दी है।