Allu Arjun Gets Bail: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को महत्वपूर्ण राहत मिली है। नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत (Allu Arjun Gets Bail) दे दी है। नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में आज सुनवाई की और अल्लू अर्जुन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें नियमित जमानत दी। कोर्ट ने जमानत की शर्तों के तहत अल्लू अर्जुन से 50,000 रुपए के दो जमानती पेश करने को कहा है।
क्या था भगदड़ का पूरा मामला?
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इससे एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का एक प्रीमियर आयोजित किया गया था। इस मौके पर अल्लू अर्जुन खुद उपस्थित हुए जिसके चलते उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जुट गए। भीड़ इतनी बढ़ गई कि थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में रेवती नामक महिला की दम घुटने से मौत हो गई जबकि उसका 8 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह भी पढ़े: Paatal Lok Season 2: फिर लौटे इंस्पेक्टर हतिराम चौधरी… इस बार पाताललोक में जयदीप अहलावत कमाल
गिरफ्तारी के बाद मिली थी 14 दिनों अंतरिम जमानत
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया था। उसी दिन, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते अभिनेता 14 दिसंबर को हैदराबाद जेल से रिहा हो सके। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने हादसे में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि वह पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।