Allu Arjun : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इससे पहले, लोअर कोर्ट ने हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। यह घटना 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी, जब थिएटर में बेकाबू भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
हाईकोर्ट ने दी जमानत
पुलिस ने इस मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया था। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था। हाईकोर्ट ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें जमानत दे दी है। इस घटना ने फिल्म प्रमोशन के दौरान सुरक्षा इंतजामों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तेलंगाना हाईकोर्ट से अल्लू अर्जुन को जमानत…
संध्या थियेटर में मची थी भगदड़,मौत के मामले में हुई थी गिरफ्तारी..#Pushpa2📷 #PushpaTheWildFire #AlluArjun pic.twitter.com/UngR3teT98
— News1India (@News1IndiaTweet) December 13, 2024