नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फैन फोलोइंग दिन-बदिन बढ़ती ही जा रही है। अल्लू साउथ के बड़े और दमदार अभिनेताओं में से हैं। फिल्म पुष्पा (Pushpa) के बाद उनकी ख्याति और ज्यादा बढ़ गई है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CjphUYPLQV2/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजे गए थे। इसी सिलसिले में अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए और बड़ी ख़बर सामने आई है। इस खुशी को खुद अभिनेता ने अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है।

फिल्म पुष्पा के लिए मिला ये खिताब
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजे जाने के बारे में बताया है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “Indian of the Year देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”

इसी के साथ अल्लू अर्जुन ने एक और पोस्ट शेयर किया है। दूसरे पोस्ट में उनके काफी सारे अवॉर्ड दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस इस बात के लिए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।