Pushpa 2 BO Collection Day 1: अल्लु अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा कल यानी 5 दिसम्बर को दुनियाभर मे रिलीज हो चुकी है, और इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अल्लु अर्जुन की इस फिल्म ने पहले दिन जमकर कलेक्शन किया है। साथ ही इस फिल्म ने हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं साथ ही पुष्पा ने कई फिल्मों को धूल भी चटा दी है। चलिए आपको बताते है अब तक इस फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
हाउसफुल रहे शो
अल्लु अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म का काफी बज था। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। प्री टिकट सेल मे ही इस फिल्म ने बम्पर शुरुआत कर ली थी। सिनेमाघरों ने रिलीज होने के बाद तो लोगों की भिड़ सिनेमाघरों में उमड़ कर नजर आई।
सुबह से रात तक थिएटर्स में हर शो हाउसफुल रहा और हर सीन पर दर्शकों ने कभी सीटी तो कभी तालियों से अपनी इक्साइट्मन्ट जाहिर की। पुष्पा 2 को लेकर जो दीवानगी देखने को मिली है, वह शायद ही किसी और फिल्म के लिए देखी गई हो। रिलीज के पहले दिन ही पुष्पा 2 ने ऐसी कमाई की कि पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए।
पहले दिन की कमाई के आंकड़े
सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तेलुगु भाषा में फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, गुरुवार को रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा 85 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस फिल्म ने तमिल में 7 करोड़, हिंदी में 67 करोड़, मलयालम में 5 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये की कमाई की।
टोटल कलेक्शन
तेलुगु पेड प्रीव्यू के आंकड़े जोड़ने के बाद ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन कुल 175.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक डेटा आने के बाद इनमें मामूली बदलाव हो सकता है। अगर पुष्पा का राज ऐसे ही कायम रहा तो आने वाले दिनों मे यह फिल्म कई और रिकार्ड तोड़ सकती है।