Pushpa 2 BO Collection: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए सिर्फ दो ही हफ्ते हुए है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पुष्पा 2 ने कई फिल्मों के रिकार्ड भी तोड़ दिए है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने आरआरआर का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं ये फिल्म वर्ल्डवाइड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में केजीएफ चैप्टर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इतने का किया कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 1400 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है और जल्द ही यह 1500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। इस उपलब्धि के साथ, पुष्पा 2 ने RRR और KGF चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का स्थान हासिल कर लिया है।
RRR का लाइफटाइम कलेक्शन 1230 करोड़ और KGF चैप्टर 2 का 1215 करोड़ रहा है। अब अल्लू अर्जुन की नजरें बाहुबली 2 और दंगल के रिकॉर्ड पर हैं, जिन्होंने 1790 करोड़ और 2070 करोड़ की कमाई की थी।
1000 करोड़ के क्लब में होगी शामिल
अगर पुष्पा 2 के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 BO Collection) की बात करें, तो यह 1000 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने अब तक 929 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़े : Guru Randhawa: किसानों के समर्थन में उतरे गुरु रंधावा, सरकार से की बातचीत की अपील
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फैंस इस फिल्म को जबरदस्त प्यार दे रहे हैं और पहले पार्ट के मुकाबले दूसरे पार्ट को और भी ज्यादा सराहना मिल रही है।