Pushpa 2 Box Office Collection Day: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 5 दिसम्बर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लीस हुए सिर्फ 9 ही दिन हुए है। यह फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 174.95 करोड़ रुपए की शुरुआत की थी। इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। 9वे दिन इस फिल्म ने 36.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
क्या ‘पुष्पा 2 आरआरआर को पीछे छोड़ देगी?
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 762.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म अब आरआरआर के करीब पहुंच चुकी है, जिसने भारत में कुल 782.2 करोड़ रुपये कमाए थे। फिलहाल, ‘पुष्पा 2’ भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अगर यह आरआरआर को पीछे छोड़ देती है, तो यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
मुश्किलों में अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2: द रूल’ के एक्टर अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर 2024 को पुलिस हिरासत में लिए गए थे। मामला 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से जुड़ा है। स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर भड़के सलमान, घरवालों को लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी
इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने शर्तों के साथ उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी। इस बीच, मृतक महिला के पति ने केस वापस लेने का ऐलान भी कर दिया।