Pushpa 2: रिलीज से पहले ही कमा डाले करोड़ो,बॉक्स ऑफिस पर जादू, जानें बंपर कलेक्शन

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2' रिलीज से पहले नॉर्थ अमेरिका में जमकर कारोबार कर रही है। इस फिल्म नें रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में शानदार कारोबार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ एडवांस बुकिंग से जल्द ही 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।

एडवांस बुकिंग में फिल्म की कमाई

अब तक ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग से 14.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह 15 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898एडी’ ने नॉर्थ अमेरिका में 3.9 मिलियन डॉलर की ओपनिंग की थी। अब देखने की बात होगी कि क्या ‘पुष्पा 2’ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है।

फिल्म का बजट

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म (Pushpa 2) का बजट 400-500 करोड़ रुपये के बीच है। फिल्म में अल्लू अर्जुन एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फहाद फाजिल इसमें विलेन का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा जगपति बाबू और प्रकाश राज भी लीड रोल में हैं।

इसे भी पढ़े : Dua Lipa : कॉन्सर्ट के लिए मुंबई पहुंची Dua Lipa,फैंस हुए एक्साइटेड, जानें कब और कहां होगा शो

पुष्पा की सफलता

2021 में आई पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 360-393.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स को ‘पुष्पा 2’ से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि क्या अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी उम्मीदों पर खरी उतरती है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: करण और शिल्पा में हुई लड़ाई, टाइम गॉड को लेकर हुआ बवाल, राशन को लेकर हुआ युद्ध

Exit mobile version