Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एंटरटेनमेंट के साथ कुछ गंभीर मैसेज भी देती है फिल्म Chaar Lugaai

एंटरटेनमेंट के साथ कुछ गंभीर मैसेज भी देती है फिल्म Chaar Lugaai

आज यानी 19 मई को सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जो अपने नाम के से ही कुछ अलग सा फील कराती है। जी हां फिल्म चार लुगाई आज सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच उतारी जा चुकी है।

नई दिल्ली: आज यानी 19 मई को सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जो अपने नाम के से ही कुछ अलग सा फील कराती है। जी हां फिल्म चार लुगाई आज सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच उतारी जा चुकी है। ये तो आप जानते ही हैं कि Bollywood में हर साल कुछ नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिलता है।

इसी को लेकर पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में कई सामाजिक मुद्दो और तरह-तरह के टॉपिक्स पर कई फिल्में बनाई गई हैं जो काफी सफल भी रही है। इसी कड़ी में निर्माता अशोक कुमार शर्मा (Ashok Kumar Sharma) की फिल्म चार लुगाई (Chaar Lugaai) भी शामिल हो गई है। इस फिल्म का टाइटल जितना यूनिक है उतनी ही इसकी कहानी भी अपने में अलग है। महिलाओं के जीवन मे कितनी परेशानियां होती हैं इसका अनूठा चित्रण इस फिल्म के माध्यम से बखूबी दिखाया गया है।

Chaar Lugaai में एक गांव में रहने वाली चार शादीशुदा महिलाओं की कहानी को पेश किया गया है, जिनके पति रोजी रोटी के चक्कर मे गांव से हजारों किलोमीटर दूर शहरों में जाकर कमाते हैं। ऐसी महिलाओं के दर्द, उनकी भावनाओं को फिल्म में डार्क कॉमेडी के अंदाज में परोसा गया है जो दर्शकों को हंसाते हंसाते उनकी आंखें नम कर देती हैं।

बात अगर इस फिल्म की कहानी को लेकर करें तो चार महिलाओं, एक युवक और एक पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है। उन चार महिलाओं का किरदार निधि उत्तम, मानसी जैन, दीप्ति गौतम और कमल शर्मा ने निभाया है। सानंद वर्मा ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता का किरदार निभाया है जिन्हें एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई है। विख्यात चरित्र अभिनेता बृजेंद्र काला ने फिल्म में एक डॉक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

निधि उत्तम जहां “ये रिश्ता क्या कहलाता है” जैसे पॉपुलर सीरियल में एक्टिंग करने के साथ-साथ और भी कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं वहीं मानसी जैन क्राइम पेट्रोल और फ़िल्म “पुष्पा इम्पॉसिबल” में नज़र आ चुकी हैं। अशोक शर्मा ने फ़िल्म में गांव के प्रधान की भूमिका अदा की है। सभी एक्टर्स ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। गांव के एक बेफिक्रे युवक के रोल में अभिनव ने भी नेचुरल एक्टिंग की है। स्ट्राइप्स एंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर तले बनी इस फिल्म की पटकथा अंजू पटेल और मनीष कौशिक के साथ प्रकाश सैनी ने लिखी है। दीप्ति गौतम ने अभिनय करने के साथ साथ संगीतकार और गीतकार के रूप में भी फिल्म में अपना योगदान दिया है।

 

Exit mobile version