Aly Goni : स्टेज पर गिरे अली, सभी लोग घबराए, फिर आया ऐसा ट्विस्ट सभी हुए इम्प्रेस

Aly Goni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अचानक डांस करते हुए गिर जाते है। जिससे वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए घबरा जाते हैं।

Aly Goni

Aly Goni :  एक्टर अली गोनी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अली अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वो ‘साड़ी गली’ गाने पर थिरकते हैं और उनके साथ कृष्णा मुखर्जी और शिरीन मिर्जा भी डांस करती दिखती हैं। लेकिन डांस के दौरान अचानक अली गोनी गिर जाते हैं, जिससे वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए घबरा जाते हैं।

इसके बाद वीडियो में एक ट्विस्ट आता है। गाना बदलकर ‘हाय गर्मी’ बजने लगता है और अली गोनी नए स्टेप्स के साथ फिर से डांस करते हुए नजर आते हैं। उनके दोस्त भी साथ में डांस करते हैं। इसके बाद अली फुल एनर्जी में ‘झूम बराबर’ गाने पर भी डांस करते दिखते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

अली गोनी का वर्क फ्रंट

अली गोनी को खास पहचान शो ‘ये है मोहब्बतें’ से मिली, जिसमें उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी के देवर रोमी भल्ला का किरदार निभाया। इस शो में उनका किरदार पॉजिटिव था।

कई शोज में काम कर चुके अली

अली ने ‘स्प्लिट्सविला 5’, वी द सीरियल’, दिल ही तो है’, ‘नागिन 3’, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’, ‘नच बलिए 9’ और ‘बिग बॉस 14’ जैसे शोज में काम किया है। उन्हें पिछली बार ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था।

पर्सनल लाइफ

अली गोनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करते हैं।

यह भी पढ़े : Khushi Kapoor : बिकनी में गर्ल गैंग संग खुशी ने किया वेकेशन एन्जॉय, समुंदर किनारे की मस्ती, देखें तस्वीरें

Exit mobile version