नई दिल्ली: आज की कहानी में हम आपको चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने आए उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कभी अपने स्ट्रगल के दिनों में लोगों के घर के बर्तन मांजे तो कभी चौकीदार बन अपना गुजर बसर किया। लाखों लोग फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम ही अपने सपनों को साकार कर पाते हैं, तो चलिए समय की अहमियत को जानते हुए आगे बढ़ते हैं अपनी कहानी पर। अमित साध (Amit Sadh) वो अभिनेता जिन्हें आपने कई टीवी सीरियल्स और कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम करते हुए देखा होगा।
फिल्मी बैकग्राउंड न होने के चलते और छोटी सी उम्र में पिता का साया सर से उठ जाने के कारण अमित साध ने अपने जीवन कई परेशानियों को झेला तो चलिए जानते हैं उनकी दर्द भरी जर्नी के बारे में। टीवी सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले अमित साध ने कई संघर्षों के बाद अपना फिल्मी बैकग्राउंड तैयार किया, लेकिन इसे पाने के लिए उनका बचपन और जवानी किस तरह मुसीबतों को झेलते हुए आगे बढ़ी।
16 साल की उम्र में पिता का साया सर से उठा तो सबकुछ बदल गया था। उस बुरे वक्त में अमित साध की पढ़ाई छूट गई थी, शहर छूट गया था और यहां तक बदहाली की उस हालत में उन्हें दूसरों के घर में बर्तन तक मांजने पड़े थे। जिंदगी में आए इस तूफान के बाद अमित साध (Amit Sadh) ने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी, लेकिन घर की जिम्मेदारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था। इसके बाद एक्टर बनने का सपना लेकर अमित साध मुंबई चले आए, लेकिन वहां भी उन्हें दर-दर की ठोकरें मिली।
पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित साध (Amit Sadh) का जन्म 5 जून साल 1979 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई लखनऊ में हुई। अमित ने ला मार्टिनियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उनके पिता राम चंद्र डोगरा नेशनल लेवल के हॉकी प्लेयर थे। अमित ने अपने पिता को तब खो दिया था, जब वह महज 16 साल के थे। एक इंटरव्यू के दौरान अमित साध ने बताया था कि कैसे अचानक पिता की मौत हो जाने के बाद जिंदगी में सबकुछ बदल गया था।
आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ गई थी। फिर काम की तलाश में कैसे उन्हें फुटपाथ पर सोना पड़ा था। वो इस जिंदगी से इस कदर हताश हो गए थे कि सुसाइड तक करना चाहते थे, लेकिन तब एक दोस्त ने उनकी जान बचाई थी। अपनी लाइफ में कई परेशानियों को झेल रहे अमित साध 21 साल की उम्र में हीरो बनने के लिए मुंबई चले आए थे, लेकिन यहां आने के बाद भी उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी। एक्टिंग न आने के चलते उन्हें कई जगहों से रिजेक्शन झेलना पड़ा था, लेकिन वो कहते हैं न कि अगर आप किसी चीज को कर लेने की ठान लेते तो उसे पूरा होने में देर नहीं लगती। ठीक कुछ ऐसा ही अमित साध के साथ भी हुआ। अच्छे लुक्स और पर्सनालिटी के चलते उन्हें टीवी की दुनिया में काम मिला।
ये भी पढ़ें :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की Munmun Dutta ने सीक्रेट सगाई की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी!
अमित साध (Amit Sadh) को पहला ब्रेक नीरज गुप्ता के सीरियल क्यों होता है प्यार से मिला। इस सीरियल में उन्होंने आदित्य का किरदार निभाया था। इस सीरियल को करने के बाद उन्हें फिर आगे भी काम मिलता रहा, लेकिन अपनी बात को बेबाकी से रखने के चलते उन्हें टीवी इंडस्ट्री से भी निराशा झेलनी पड़ी थी। अपनी बात को खुलकर रखने वाले अमित साध को टीवी इंडस्ट्री ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद एक बार फिर से उनकी जिंदगी में स्ट्रगल शुरु हो गया था और करीब 8 साल तक संघर्ष करने के बाद एक बार फिर किस्मत ने अमित साध का साथ दिया और उनकी झोली में हिट फिल्म काई पो छे आ गई थी। इसके बाद फिर अमित साध ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने फिल्मी करियर में अमित साध सलमान खान से लेकर और भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अमित साध कई हिट वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं, तो ये थी अमित साध की चुनौतियों से भरी जीवन की कहानी।