बॉलीवुड की स्टार जया बच्चन हमेशा अपने बयानों को चलते चर्चा में रहती हैं.पर आज हम उनके मीडिया के बर्ताव के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि जया और अमिताभ की शादी के बारे बात करेंगे हाल ही में जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What The Hell Navya में अपनी शादी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. चलो तो वो आपको हम ये बताते हैं
अमिताभ बच्चन ने आपको प्रपोज किया था?
सबसे पहले तो जया बच्चन ने बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो शादी करें.और जब आगे नव्या ने अपनी नानी जया से पूछा कि नाना अमिताभ बच्चन ने आपको प्रपोज किया था? इस पर जया ने बताया कि – ‘मैं कोलकाता में शूटिंग कर रही थी. तब मैंने और अमिताभ बच्चन ने फैसला किया कि अगर हमारी कोई फिल्म हिट हो जाएगी तो हम हॉलीडे पर जाएंगे.फिर इसके बाद जंजीर हिट हो गई थी. उस समय मैं कोलकाता में शूटिंग में थी, तभी आपके नाना ने कॉल किया और कहा एक प्रॉब्लम है “

हॉलीडे पर जाना चाहते हो तो तुम पहले उनसे शादी करो
मैंने पूछा तो अमिताभ ने मुझसे कहा कि – ‘मेरे पैरेंट्स कह रहे हैं कि तुम जया के साथ हॉलीडे पर नहीं जा सकते हो. अगर तुम जया के साथ हॉलीडे पर जाना चाहते हो तो तुम पहले उनसे शादी करो. तब अमिताभ ने मुझसे पूछा- तुम क्या सोचती हो? मैंने कहा- की वैसे ही हम अक्टूबर में शादी करने की प्लानिंग कर रहे ही थे तो अब जून में ही शादी कर लेते हैं।
मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9 से 5 काम करे
आगे जया बच्चन ने यह भी बताया कि शादी से पहले ही अमिताभ ने उनके सामने एक शर्त भी रखी थी.वो हम आपको बताते हैं जब जया ने कहा- ‘हमने अपनी शादी अक्टूबर में इसलिए रखी थी, क्योंकि तब तक मेरा काम भी कम हो जाता’. तब इस बात पर अमिताभ ने कहा- मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9 से 5 काम करे. आपको काम करना चाहिए, लेकिन हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट्स, काम सही लोगों के साथ करें. और फिर अमिताभ की ये शर्त जया ने मान ली और इस तरह हुई इनकी शादी।

रेखा जी का तो सच में दिल टूट गया होगा
तो भई आपकी क्या राय है अमिताभ और जया बच्चन की जोड़ी के बारे में? पर एक सवाल और हैं जो मेरे मन में हैं रेखा जी और अमिताभ बच्चन के बीच में क्या था। क्योकि अमिताभ ने खुद जया को प्रोपोस किया हैं, रेखा जी का तो सच में दिल टूट गया होगा ,तो क्या लगता हैं आपको ?