सोशल मीडिया पर छाया Anant Ambani का राधिका मर्चेंट को लिखा गया पहला लव लेटर, गाउन में दिखे कपल के प्यार भरे जज्बात

नई दिल्ली: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग के चर्चे होते ही रहते हैं। इन ग्रैंड फंक्शन्स के बाद अब जुलाई 2024 में उनकी ग्रैंड वेडिंग प्लांड है। इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार और कुछ विदेशी मेहमान भी शामिल होंग। शादी से पहले अनंत-राधिका के दो प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन काफी चर्चा में रहे थे।

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट ने अपना पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च के महीने में गुजरात के जामनगर में आयोजित किया था। इस प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सलमान खान, आमिर खान और माधुरी दीक्षित से लेकर हॉलीवुड सिंगर रिहाना तक नज़र आए थे। इसके बाद अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी मई में इटली के एक क्रूज पर आयोजित की गई थी। इस कपल के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली में एक खास लग्जरी क्रूज बुक किया गया था। राधिका मर्चेंट ने हाल ही में एक इंटरव्यू दूसरे प्री-वेडिंग में क्रूज के भव्य जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं। अंबानी की बहू ने यह भी खुलासा किया है कि चार दिनों तक क्रूज पर कैसे जश्न मनाया गया। एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया, यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हमारे जीवन में महत्वपूर्ण लोगों के लिए बहुत खास था।

ये भी पढ़ें :- Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल की शादी की ख़बरों पर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने सच्चाई बताते हुए कहा…

राधिका मर्चेंट की शेयर की गईं तस्वीरों में अनन्या पांडे, शनाया कपूर, करिश्मा कपूर, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, पुनीत मल्होत्रा, ओरी, जान्हवी कपूर और उनके ब्वॉयफ्रेंड   शिखर पहाड़िया भी नज़र आ रहे हैं। क्रूज पर राधिका ने रॉबर्ट वून का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। इस गाउन पर अनंत द्वारा 22 साल की उम्र में लिखा गया लव लेटर छपा हुआ था। इसके अलावा एक फोटो में राधिका को अपनी होने वाली ननद ईशा अंबानी के साथ जोरदार डांस करते हुए भी देखा जा रहा है।

Exit mobile version