Subedaar Teaser: अनिल कपूर के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, नई फिल्म का किया खुलासा, टीज़र हुआ रिलीज

Subedaar Teaser: बॉलीवुड के महानायक अनिल कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी मौके पर । ऐक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘सूबेदार’ की घोषणा करते हुए इसका पहला लुक और टीज़र जारी किया है।

Subedaar Teaser

Subedaar Teaser: बॉलीवुड के महानायक अनिल कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं अनिल कपूर ने भी अपने चाहने वालों को खास तोहफा दिया है। ऐक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘सूबेदार’ की घोषणा करते हुए इसका पहला लुक और टीज़र जारी किया है।

दमदार टीज़र

फिल्म सूबेदार का टीज़र 1 मिनट 47 सेकंड का है और इसकी शुरुआत एक सस्पेंस भरे सीन से होती है। एक घर के अंदर अनिल कपूर गंभीर मुद्रा में बैठे हैं, जबकि बाहर भीड़ दरवाजा पीट रही है और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रही है। फिर स्क्रीन पर अनिल कपूर का शानदार लुक सामने आता है। वे कुर्सी पर बैठे, बंदूक थामे, तीखे तेवरों के साथ कहते हैं, फौजी तैयार।

अनिल कपूर ने शेयर की खबर

अनिल कपूर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, खास दिन के लिए, एक खास घोषणा जरूरी है। सूबेदार  मेरी नई फिल्म, जल्द ही आ रही है।

लीड रोल में राधिका मदान 

फिल्म में अनिल कपूर के साथ ऐक्ट्रिस राधिका मदान भी एक लीड किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है, जिन्होंने इसे प्रज्वल चन्द्रशेखर के साथ मिलकर लिखा है।

यह भी पढ़े : Seema Haider Pregnancy: सीमा हैदर के प्रेग्नेंसी पर बौखलाया पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर, सचिन को दे दी ये बड़ी धमकी

सूबेदार’ का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी, और अनिल कपूर ने एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज, और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े : Pushpa 2 BO Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, 700 करोड़ के क्लब में शामिल, किया बंपर कलेक्शन

Exit mobile version