Anupama Latest Episode : अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस का क्यों हुआ रो-रो कर बुरा हाल

Anupama Latest Episode : अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस का हूआ रो-रो कर बुरा हाल

starplus show anupama

Anupama Latest Episode : टीवी के (StarPlus) शो से घर घर मशहूर हुई अनुपमा अपने फैंस का काफी दिल जीत रही हैं। इस सीरियल में अनुपमा जोशी का किरदार निभाकर अपने फैंस को दिवाना बना रही हैं। इस शो ने अनुपमा यानि एक्ट्रेस रूपाली गांगूली को काफी फेम दिया। यह एक पारिवारिक शो है जिसे हर फैमिली देखना पसंद कर रही है। इस शो के लीड एक्ट्रेस के नाम को ही शो का नाम दिया गया। अनुपमा अपनी एक्टिंग औऱ डायलॉग से घर-घर छायी हुई है। एक्ट्रेस रूपाली गांगूली सीरियल अनुपमा में इंडियन टेली अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ले चुकी हैं ।

आपको बता दें, एक्ट्रेस रूपाली गांगूली ने टीवी के कई शो में अभिनय किया जैसे-परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी, बायोस्कोप. जरा नचके दिखा, अदालत, बिग-बॉस -1 इत्यादि। एक्ट्रेस रूपाली गांगूली टीवी के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं जैसे- साहेब, मेरा यार मेरा दुशमन, बलिदान, दो आंखे बारह हाथ, अंगारा, सतरांगी पैराशूट फिल्मो में अभिनय किया । वेब सीरीज 2022(अनुपमा नमस्ते अमेरिका) में भी शामिल हैं।

टीवी सीरियल की अनुपमा का पांच साल बाद हुआ पति अनुज कपाड़िया से मिलन

जी हां हम बात कर रहें हैं टीवी के (StarPlus) शो अनुपमा की आए दिन इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही के एपिसोड् में अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया से मिलन हुआ है जिसे देखकर अनुपमा बेहद ही इमोशनल हो गई और अनुज मन ही मन दुखी हो रहा है अपनी बेटी के दिए हुए वादे को याद कर रहा है। इधरअनुपमा अपनी बेटी आध्या को याद करके बार-बार रो रही है पांच साल बाद भी अनुपमा बेटी आध्या औऱ पति अनुज को भुलने की कोशिश कर रही है और आगे बढ़ना चाह रही है।

Latest Episode : अनुपमा के बारे में श्रुति को पता चलेगा या नहीं साथ ही क्या अनुपमा ये जान पाएगी कि आध्या ही उसकी छोटी अनु है। अनुपमा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जूता फटने से युवक हुआ बीमार , दुकादार को भेजा नोटिस 
Exit mobile version