TV TRP Report 2025: टीवी शोज की जंग,अनुपमा ने लिया टॉप पोजीशन उड़ने की आशा पीछे

टीआरपी की रेस में इस हफ्ते अनुपमा ने फिर से बाजी मार ली, वहीं उड़ने की आशा दूसरे नंबर पर आ गया। गुम हैं किसी के प्यार में तीसरे और एडवोकेट अंजलि अवस्थी चौथे स्थान पर हैं। बिग बॉस और मंगल लक्ष्मी भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

TV TRP Report 2025: टीवी की दुनिया हमेशा चौंकाने वाली होती है, और इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी कुछ ऐसा ही लेकर आई है। चलिए जानते हैं किस शो ने मारी बाजी और कौन सा शो फिसल गया।

अनुपमा ने फिर किया कमाल

पिछले चार हफ्तों से नंबर वन पर छाए उड़ने की आशा को हटाकर अनुपमा ने फिर से टॉप पोजीशन ले ली है। हालांकि दोनों के बीच सिर्फ 0.1 का टीआरपी का फर्क है। शो में नई कास्ट की एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा और इसका फायदा मेकर्स को साफ दिख रहा है।

टीआरपी लिस्ट की बाकी बाजीगरी

उड़ने की आशा अब दूसरे नंबर पर है। गुम हैं किसी के प्यार में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। जल्दी ही तीसरी पीढ़ी की कहानी देखने को मिलेगी।एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने चौथा पायदान संभाला है।ये रिश्ता क्या कहलाता है। पांचवे स्थान पर आ गया है। मंगल लक्ष्मी की पोजीशन मंगल लक्ष्मी सातवें स्थान पर है, जिसमें दीपिका सिंह लीड रोल निभा रही हैं।

पुराने शोज का जादू बरकरार

टीवी की दुनिया में सालों से छाए रहने वाले शोज का क्रेज आज भी कायम है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा आठवें नंबर पर बना हुआ है। इस समय शो में जेठालाल की दुकान के इर्द-गिर्द कहानी चल रही है, जिसमें ढेर सारी मस्ती देखने को मिल रही है।

नए शोज की बढ़ती लोकप्रियता

नई कहानियों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे शोज भी तेजी से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना रहे हैं। झनक नौवें स्थान पर है, जहां हीबा नवाब की शानदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। वहीं परिणीति दसवें नंबर पर है, जिसमें कहानी एक व्यक्ति और उसकी दो पत्नियों के जीवन के संघर्ष पर आधारित है।

Exit mobile version