‘मैं सुरक्षित हूं’, कनाडा में अपने घर पर फायरिंग के बाद AP Dhillon ने किया पहला पोस्ट

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुए हमले ने एक बार फिर से एंटरटेनमेंट जगत को दहला दिया है। जाने-माने सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग ने एक बार फिर सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

AP Dhillon

Bollywood News: एपी ढिल्लों (AP Dhillon) से पहले इन सितारों पर हो चुकी है फायरिंग, दो सिंगर्स की सड़क पर हुई थी मौत जाने-माने सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग ने एक बार फिर सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चार महीने पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसने पूरे देश को दंग कर दिया था। हालांकि फायरिंग का ये सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले भी कई स्टार्स पर हमला हो चुका है।

फायरिंग के बाद AP Dhillon का पहला पोस्ट

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर पर हुए हमले ने एक बार फिर से एंटरटेनमेंट जगत को दहला दिया है। कनाडा के वैंकूवर के विक्टोरिया आईलैंड में स्थित एपी ढिल्लों के घर पर रविवार को हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली।

रोहित गोदारा ने एक पोस्ट के जरिए न सिर्फ हमले की जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। सिंगर के लिए फैंस काफी परेशान हैं। हाल ही में एक पोस्ट के जरिए एपी ढिल्लों ने फैंस को सांत्वना दी और बताया कि वो और उनके लोग सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़े: इमरजेंसी विवाद के बीच Kangana Ranaut की नई फिल्म का ऐलान, ‘भारत भाग्य विधाता’ में आएंगी नजर

एपी ढिल्लों को मिली है धमकी

1 अगस्त को कनाडा के वैंकूवर में एपी ढिल्लो के घर पर फायरिंग की घटना घटी थी, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 1 सितंबर की रात को एपी ढिल्लो के दो ठिकानों पर फायरिंग की गई थी।

एक हमला विक्टोरिया आइलैंड स्थित उनके घर पर हुआ, जबकि दूसरा टोरंटो के वुडब्रिज स्थित घर पर। गैंग ने धमकी दी है कि फायरिंग एपी ढिल्लो की सलमान खान से दोस्ती के कारण की गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि वे सलमान खान से दूर रहें, अन्यथा उन्हें भी कुत्ते की मौत मारा जाएगा।

 

Exit mobile version