नई दिल्ली: बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का जश्न खूब देखने को मिला, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस फेस्टिवल को एन्जॉय करने के लिए अपने यहां पार्टी रखी थी, जिसमें कई नामी सेलेब्स एंट्री करते हुए दिखाई दिए थे। भई अब दिवाली तो जा चुकी है लेकिन बी-टाउन में पार्टियों का सिलसिला अभी जारी है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkVqFJoPrc0/?utm_source=ig_web_copy_link
दिवाली के बाद अब बॉलीवुड में हैलोवीन पार्टी की धूम देखने को मिल रही है। बीते रविवार को ओहरान नाम के सोशल एक्टिविस्ट ने अपने यहां हैलोवीन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स दिखाई दिए।
किंग खान के लाडले आर्यन खान से लेकर सारा अली खान इस पार्टी में दिखाई दी, लेकिन सारी लाइम लाइट अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी लूट कर ले गईं। जॉर्जिया हैलोवीन पार्टी में काफी बोल्ड नज़र आईं।
कई लोग उनके इस हैलोवीन लुक को देखकर उन्हें कैटरीना कैफ समझ बैठे लेकिन जॉर्जिया ने सभी को हैप्पी हैलोवीन बोलकर ये एहसास करा दिया कि वे कैटरीना कैफ नहीं बल्कि जॉर्जिया एंड्रियानी हैं।
सोशल मीडिया पर उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है। ब्लैक ड्रेस में जॉर्जिया काफी सेक्सी दिखाई दी। टाइट ड्रेस में वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। उनके इस लुक ने हैलोवीन पार्टी में चार चांद लगा दिए। सभी की निगाहें उन्हीं पर थीं।
लुक के साथ-साथ उनके मेकअप की भी चर्चा रही। आपको बता दें जॉर्जिया एंड्रियानी एक इटालियन मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं। साल 2018 में वे तब लाइमलाइट में आई थीं, जब उन्हें एक्टर अरबाज खान के साथ स्पॉट किया गया था।