नरगिस फाखरी का जन्मदिन बना सुपर लग्जरी, पति टोनी बेग ने गिफ्ट की करोड़ों की रोल्स-रॉयस!

नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर रोल्स-रॉयस के साथ फोटो शेयर कर बताया कि यह उनके पति की ओर से जन्मदिन का सबसे कीमती और यादगार सरप्राइज गिफ्ट है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का इस बार का जन्मदिन बेहद यादगार बन गया। उनके पति और बिजनेसमैन टोनी बेग ने उन्हें एक बेहद महंगी और लग्जूरियस कार रोल्स-रॉयस कलिनन गिफ्ट की। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत लगभग ₹10 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। यह तोहफा देखकर नरगिस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि नरगिस ने 20 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन मनाया पर सोशल मीडिया पर पिक्चर्स अभी डाली है।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार के साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें वह कार की छत पर बैठी मुस्कुराती नजर आईं। कार पर बड़ा लाल रिबन लगा हुआ था, जिससे साफ समझ आ रहा था कि यह एक सरप्राइज गिफ्ट है। पोस्ट शेयर करते हुए नरगिस ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्हें इतना बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने मज़ाक करते हुए यह भी कहा कि अब वह सोच रही हैं कि अगला जन्मदिन कैसा होने वाला है।

रोल्स-रॉयस कलिनन दुनिया की सबसे आलीशान एसयूवी में से एक है। इसमें बेहद प्रीमियम इंटीरियर, हाई-क्वालिटी लेदर सीटें, शानदार राइड क्वालिटी और कई लग्जरी फीचर्स शामिल होते हैं। इसे अक्सर शाही परिवारों और बड़े बिजनेसमैन की कार माना जाता है। इस कार की कीमत और इसकी खूबसूरत डिजाइन इसे और खास बना देती है।

 

फैंस और सेलेब्रिटीज़ की प्रतिक्रियाएं

नरगिस की पोस्ट पर फैंस और कई सेलेब्रिटी ने कमेंट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लोग इस गिफ्ट को देखकर हैरान थे और कई लोगों ने इसे “अब तक का सबसे शानदार बर्थडे गिफ्ट” बताया। कई यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि उन्हें भी ऐसा पति चाहिए जो इतना कीमती तोहफा दे।

नरगिस फाखरी और टोनी बेग अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खुशहाल जिंदगी की झलकें शेयर करते रहते हैं। दोनों ने इस साल 2025 में शादी की और तब से ही दोनों एक-दूसरे को खूबसूरत और यादगार गिफ्ट देकर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते दिखाई देते हैं।

 

Exit mobile version