Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Aryan khan ने Ananya Panday की कर दी गजब बेज्जती, फैन्स बोले- "क्या..

Aryan khan ने Ananya Panday की कर दी गजब बेज्जती, फैन्स बोले- “क्या इग्नोर किया है भाई ने गजब”

शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से अब जाकर किसी पब्लिक इवेंट्स में नजर आने शुरू होने लगे हैं. पहले तो शुरुआती दिनों में इन्होंने कम आउटिंग्स की थी.लेकिन बाद में अब थोड़ा रेगुलर नजर आने लगे हैं.अपनी बहन सुहाना खान के साथ भी वह अक्सर उनके शूटिंग सेट पर स्पॉट हुए हैं.हाल ही में आर्यन खान ने मुंबई में माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘मजा मा’ की स्क्रीनिंग अटेंड की थी. इस दौरान अनन्या पांडे भी वहां मौजूद थीं. अनन्या पांडे की बात करे तो अनन्या आर्यन की बहन सुहाना की बचपन की दोस्त हैं.इसलिए वो खान परिवार के बेहद ही करीब हैं.

आर्यन खान को अनन्या को इग्नोर करते हुए देखा

स्क्रीनिंग की बात करे तो जब स्क्रीनिंग खत्म हुई तो दोनों को एक-दूसरे से टकराते हुए नजर आये। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट था. वो इसलिए जब आर्यन खान फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर आए तो उन्होंने अनन्या को एक नजर देखा तक नहीं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां आर्यन खान को अनन्या को इग्नोर करते हुए देखा। देखते-देखते ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान वेन्यू से बाहर निकल रहे हैं. अनन्या पांडे,तो वेन्यू के बाहर खड़ी हैं.लेकिन आर्यन ने स्क्रीनिंग के दौरान अनन्या को काफी खराब तरह से इग्नोर किया .

अनन्या को आर्यन पर क्रश है

आपको याद हो तो ‘कॉफी विद करण’ के एपिसोड में अनन्या ने बताया था कि उन्हें आर्यन पर क्रश है, . ये वीडियो जब वायरल हुआ तो फैन्स ने तब की तब पकड़ लिया कि आर्यन खान ने बेहद ही गजब तरीके से अनन्या को इग्नोर किया है.फैन्स अब वीडियो को देखकर मजाक उड़ा रहे हैं. इस पर यूजर्स कमैंट्स कर रहे हैं। वही एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, “क्या इग्नोर किया है भाई ने गजब” दूसरे यूजर ने लिखा, “कड़क एटीट्यूड आर्यन”. एक अन्य यूजर ने लिखा हैं कि गजब बेइज्जती है. यहाँ तो फुल इग्नोर मारकर चला गया आर्यन तो अनन्या को. इसका मतलब आर्यन, अनन्या को इग्नोर करता है.

Exit mobile version