Asha Bhosle: हिंदी सिनेमा की फेमस सिंगर आशा भोसले ने अपने करियर की शुरुआत 1943 में मराठी फिल्म माझा बाळ से की थी। 81 साल के इस सुनहरे सफर में उन्होंने 16,000 से भी ज्यादा गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। हिंदी के अलावा, उन्होंने गुजराती, तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, अंग्रेजी और रूसी जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं।
वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वह विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का पॉपुलर गाना तौबा तौबा गाती नजर आ रही हैं। वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है
तौबा तौबा को दी अपनी आवाज
कड़क एफएम ने इंस्टाग्राम पर Asha Bhosle का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने कॉन्सर्ट के दौरान तौबा तौबा गाती दिख रही हैं। उनके गायन के साथ-साथ, उनकी अदाएं और गाने के हुक स्टेप पर थिरकते हुए परफॉर्मेंस ने दर्शकों को काफी पसंद आया।
करण औजला ने जताया आभार
करण औजला ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, आशा भोसले जी, संगीत की जीवित देवी, ने ‘तौबा तौबा’ गाया। यह गाना एक ऐसे व्यक्ति ने लिखा है, जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है और जिसे संगीत का कोई अनुभव नहीं था। इसकी धुन भी एक ऐसे व्यक्ति ने बनाई है, जो किसी तरह का बजाना नहीं जानता।
यह भी पढ़े : Box Office 2024: छोटा पैकेट बड़ा धमाल… इस साल की वो फ़िल्में जिन्होंने कम पैसे में किया बड़ा कमाल
उन्होंने आगे लिखा, यह गाना न सिर्फ फैंस के बीच बल्कि संगीतकारों के बीच भी बेहद सराहा गया है। यह पल मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।