पंचायत में ‘दामाद जी’ बने आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, जानिए कैसी है तबियत ? 

पंचायत में 'दामाद जी' का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, फैंस के लिए राहत की बात ये है कि अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

Panchayat Actor Aasif Khan

Panchayat Actor Aasif Khan : ‘पंचायत’ सीरीज में ‘दामाद जी’ का यादगार किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इस वजह से उन्हें तत्काल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 जुलाई को आसिफ ने पहली बार अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया, जिसने फैंस को राहत की सांस दी है।

आसिफ, जिन्हें हाल ही में संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूतनी’ में देखा गया था, ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जो संभवतः अस्पताल के कमरे की छत की है। इस पोस्ट के ज़रिए उन्होंने पिछले 36 घंटों के अपने अनुभव को शब्दों में ढाला और जीवन को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

उन्होंने लिखा,

“36 घंटे से एक ही चीज़ को देखते हुए यह महसूस हुआ कि ज़िंदगी वाकई बेहद छोटी है। हर दिन को महत्व दीजिए, क्योंकि कुछ भी एक पल में बदल सकता है। जो आपके पास है, उसके लिए आभार जताइए और उन लोगों की कदर कीजिए जो आपके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं। ज़िंदगी एक उपहार है और हम सभी सौभाग्यशाली हैं।

हालांकि आसिफ ने पोस्ट में सीधे तौर पर हार्ट अटैक का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों की निगरानी में फिलहाल उनका इलाज जारी है और उम्मीद है कि कुछ और दिनों तक उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। उनके इस सकारात्मक पोस्ट से फैंस को तसल्ली मिली है।

किस वेब सीरीज़ में आसिफ खान ने किया काम 

आसिफ खान ने हाल ही में रिलीज़ हुई ‘पंचायत 3’ में फुलेरा गांव के ‘दामाद जी’ उर्फ गणेश की भूमिका निभाई थी। जितेंद्र कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री और हास्यपूर्ण संवादों ने दर्शकों को खूब हंसाया और भावुक भी किया। वे ‘पंचायत’ के पहले सीज़न में भी नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ी गालीबाज परियां, डर्टी पिक्चर बनाकर सोशल…

इसके अलावा, आसिफ ‘मिर्जापुर’, ‘पाताल लोक’, जैसी हिट वेब सीरीज़ और ‘काकुड़ा’, ‘भूतनी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अपने दमदार और विविधतापूर्ण अभिनय से उन्होंने ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।फिलहाल उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं, और उम्मीद है कि आसिफ जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर दोबारा स्क्रीन पर नजर आ

Exit mobile version