Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हमारे लिए ऑडियंस भगवान है, साउथ फिल्मों की सक्सेस को लेकर इस अभिनेता ने कही ये बात

हमारे लिए ऑडियंस भगवान है, साउथ फिल्मों की सक्सेस को लेकर इस अभिनेता ने कही ये बात

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों की बढ़ती सफलता किसी से छिपी नहीं है। कुछ सालों से बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए साउथ सिनेमा ने अपना डंका बजाया हुआ है। इतना ही नहीं कई साउथ फिल्मों की कहानियों को लेकर बॉलीवुड ने हिंदी फिल्मों को बनाया है, जो कई हद तक सफल भी रही हैं।

चाहे अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के गिरते करियर को उठाने वाली फिल्म वांटेड (Wanted) को ही ले लीजिए। इस फिल्म ने सलमान खान के गिरते फिल्मी करियर को काफी हद तक सुधारा था।

खैर ये तो हुई इन फिल्मों की बात इन फिल्मों की सफलता को लेकर कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार प्रिंस ध्रुव सरजा (Prince Dhruv Sarja) ने फिल्मों के हिट होने के कारण को बताया है।

बता दें कि जब ध्रुव से उनकी आने वाली फिल्म केडी-द डेविल (KD-the Devil) के बारे में पूछे जा रहे सवाल को लेकर एक सवाल में साउथ फिल्मों और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर पूछा गया, तो इस सवाल के जवाब में ध्रुव सरजा ने सभी को चौंकाते हुए जवाब में कहा, “ऑडियंस एक्टर्स को भगवान की तरह से पूजने से पहले यहां हम एक्टर्स के लिए हमारे ऑडियंस ही भगवान होती है। उन्हें हम हमारे भगवान मानते हैं। यही शायद हमारी फिल्मों की सफलता का राज है। इस दौरान उन्होंने साउथ अभिनेता राजकुमार का उदाहरण देते हुए कहा, राजकुमार ने भी कहा था कि यहां फैंस भगवान होते हैं।”

बताते चलें कि Prince Dhruv Sarja की आने वाली इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। जल्द ही यह फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी।

Exit mobile version