Baba Siddique Death: शनिवार की शाम को एनसीपी नेता और फार्मर मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी पर कुछ लोगो ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड में शोक का माहौल छाया हुआ है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कई बड़े सितारे उनके परिवार को सहारा देने लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे, इसी बीच सलमान ख़ान को भी अपनी गाड़ी से आते हुए देखा गया, उनके साथ भारी मात्रा में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे।
एक्टर ने रोकी बिग बॉस की शूटिंग
बाबा सिद्दीकी से सलमान खान का गहरा रिश्ता है। बता दें जैसे ही सलमान ख़ान को बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिली, सलमान ख़ान ने तुरंत बिग बॉस 18 की शूटिंग रुकवा दी, और मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे, सलमान ख़ान से पहले संजू बाबा समेत शिल्पा शेट्टी हॉस्पिटल पहुंची थी।
यह भी पढ़े : Singham Again: कार्यक्रम के लिए दिल्ली रवाना हुई सिंघम अगेन की टीम, देखें तस्वीरें
Baba Siddique हत्या मामले में दो गिरफ्तार
Baba Siddique को निर्मल नगर स्थित कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर में गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का है, जबकि तीसरा अभी भी फरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले।