Baby John First Day Collection: वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे एक दमदार फिल्म माना जा रहा था। उम्मीद थी कि वरुण की पहली मास एंटरटेनर थिएटर्स में धमाल मचाएगी। लेकिन पहले ही दिन क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यूज ने फिल्म का असर कम कर दिया। ‘बेबी जॉन’ के लिए सबसे बड़ी चुनौती अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बनी जो पिछले 20 दिनों से लगातार थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ खींच रही है। ‘बेबी जॉन’ की पहले दिन की कमाई ‘पुष्पा 2’ के 21वें दिन के कलेक्शन से भी कम रही।
‘बेबी जॉन’ का फस्ट डे कलेक्शन
वरुण की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन इसे खास अच्छे रिव्यूज नहीं मिले। फिल्म के लिए जनता की रिव्यू भी बहुत पॉजिटिव नही थे जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Baby John First Day Collection) पर पहले दिन से ही दिखने लगा। हालांकि फेस्टिव सीजन में एक मास एंटरटेनर होने के चलते फिल्म को कुछ हद तक फायदा मिला। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन करीब 12-13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह लॉकडाउन के बाद वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। कोविड के बाद आई उनकी फिल्मों ‘जुगजुग जियो’ और ‘भेड़िया’ का पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ से कम रहा था।
यह भी पढ़े: उतरन की छोटी इच्छा,16 साल बाद सीआईडी 2 से किया कमबैक,उनका रूप देख फैंस हुए दीवाने
‘पुष्पा 2’ 21वें दिन कमाएं इतने करोड़
5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने क्रिसमस पर जबरदस्त दर्शकों का ध्यान खींचा और थिएटर्स में धमाल मचाने में सफल रही। अल्लू अर्जुन का क्रेज इतना बढ़ गया है कि ‘पुष्पा 2’ ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज ‘बेबी जॉन’ से भी ज्यादा कलेक्शन किया। फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को करीब 12 करोड़ रुपये से थोड़ा कम कमाए थे लेकिन क्रिसमस की छुट्टियों ने फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल दिया। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक 21वें दिन ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने लगभग 15 करोड़ रुपये कमाए।
‘पुष्पा 2’ हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन कितना?
शनिवार-रविवार को यह फिल्म एक और बड़ा कलेक्शन (Baby John First Day Collection) हासिल करने के लिए तैयार है। क्रिसमस के कलेक्शन के बाद ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 730 करोड़ रुपये के पार हो जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में 800 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अभी भी थिएटर्स में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है जिससे ‘बेबी जॉन’ के लिए अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल साबित हो सकता है। अब यह देखना होगा कि वरुण की फिल्म छुट्टियों के इस सीजन का कितना फायदा उठा पाती है।