Baby John: इसे क्लैश नहीं, दोस्ती कहें’ एटली ने बेबी जॉन और पुष्पा 2 की रिलीज पर दी ये सफाई

Baby John: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 5 दिसम्बर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी, फिल्म ने कुछ ही दिनों मे बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी। अब सवाल ये उठता है की क्या बेबी जॉन को पुष्पा 2 से टकराने में डर नहीं लग रहा? इसी के चलते मेकर्स ने इसका जवाब दिया है।

Baby John

Baby John: साउथ सूपस्टार अल्लु अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 5 दिसम्बर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी, फिल्म ने कुछ ही दिनों मे बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी, साथ ही कई फिल्मों के रिकार्ड भी तोड़े थे। यह फिल्म 1500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। किसी नई फिल्म का पुष्पा 2 के सामने आना अपने आप में ही एक बड़ी चुनोती है। क्योंकि पुष्पा ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है।

वही अब एटली कुमार की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को  सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लीड रोल मे  वरुण धवन हैं। अब सवाल ये उठता है की क्या बेबी जॉन को पुष्पा 2 से टकराने में डर नहीं लग रहा? इसी के चलते मेकर्स ने इसका जवाब दिया है।

एटली ने दी ये सफाई 

फिल्म Baby John के प्रमोशन के दौरान निर्देशक एटली ने हाल ही में एक प्रेस मीट में साफ किया कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट पूरी प्लानिंग के साथ तय की गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एटली ने कहा, यह एक इकोसिस्टम है। मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम अपनी फिल्म दिसंबर के चौथे हफ्ते में रिलीज कर रहे हैं, जो उनकी फिल्म के सामने नहीं है।

इसे क्लैश न कहें। यहां कोई टकराव नहीं है। हमें पता है कि पुष्पा 2 की रिलीज अगस्त से दिसंबर में शिफ्ट हुई है, और हमने क्रिसमस के करीब अपनी फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। हम सभी पेशेवर हैं और जानते हैं कि इसे कैसे मैनेज करना है।

अल्लू अर्जुन ने दी शुभकामनाएं

एटली ने यह भी बताया कि अल्लू अर्जुन ने खुद आगे बढ़कर उन्हें और वरुण धवन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, अल्लू सर ने ‘बेबी जॉन’ के लिए मुझे बधाई दी और वरुण से भी बात की। इस इकोसिस्टम में बहुत प्यार और दोस्ती है।

यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal: शराब घोटाले मामले में केजरीवाल के खिलाफ आज होगी हाई कोर्ट में सुनवाई

Exit mobile version