कितनी लंबी है ‘बैडएस रवि कुमार’? जानें बजट से लेकर एडवांस बुकिंग तक की पूरी जानकारी

Himesh Reshammiya : हिमेश रेशमिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और उनकी फिल्म बैडएस रवि कुमार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.....

Himesh Reshammiya : हिमेश रेशमिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और उनकी फिल्म बैडएस रवि कुमार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर जनवरी में रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही फैंस इसके सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म दमदार डायलॉग्स के चलते दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले, आइए जानते हैं इस फिल्म की कास्ट, बजट और रनटाइम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।

फिल्म का रनटाइम और सेंसर सर्टिफिकेशन

बैडएस रवि कुमार की अवधि 2 घंटे 21 मिनट है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। इस एक्शन-ड्रामा का बज काफी ज्यादा है और यह जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। हालांकि, बैडएस रवि कुमार को ज्यादा चर्चा मिल रही है।

बजट और टिकट की कीमतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये है। दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए मेकर्स ने खास रणनीति अपनाई है, जिसके तहत वीकेंड पर टिकट की कीमतें कम रखी गई हैं। इस फिल्म के टिकट की शुरुआती कीमत 149 रुपये रखी गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को थिएटर तक लुभाया जा सके।

फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, प्रभुदेवा और संजय मिश्रा अहम किरदार निभा रहे हैं। इस एक्शन ड्रामा को कीथ गोम्स ने निर्देशित किया है, जबकि इसका निर्माण हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ द्वारा किया गया है।

एडवांस बुकिंग 

फिल्म की एडवांस बुकिंग 4 फरवरी की शाम को शुरू हुई थी और पहले 12 घंटे में ही 3,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। 5 फरवरी की शाम तक प्रमुख मल्टीप्लेक्स चैन्स जैसे पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 10,000 टिकटों की एडवांस बिक्री दर्ज की गई। माना जा रहा है कि फिल्म की फाइनल एडवांस बुकिंग 45,000 टिकटों तक पहुंच सकती है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बैडएस रवि कुमार पहले दिन 5 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है, हालांकि सटीक आंकड़े रिलीज के बाद ही सामने आएंगे।

Exit mobile version