Badshah: क्या मूसेवाला के बाद बादशाह भी बनेंगे किसी गैंग का निशाना? क्लब पर बमबारी से दहशत में सिंगर

Badshah: मंगलवार को सुबह-सुबह करीब चार बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइटक्लबों के पास धमाके हुए है। घटना के बाद वहां के लोग दहशत में हैं। उनमें से एक नाइटक्लब बादशाह का है।

Badshah

Badshah: सुबह सुबह चंडीगढ़ से चौकानें वाली खबर सामने आई है। दरअसल मंगलवार को सुबह-सुबह करीब चार बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइटक्लबों के पास धमाके हुए है। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार नाइटक्लबों के पास पटाखों के अंदर भरे हुए पोटाश से देसी बम बनाकर धमाका करने की कोशिश की गई है। इस डरावनी घटना के बाद वहां के लोग दहशत में हैं. बता दें जिन नाइटक्लबों के पास धमाके हुए उनमें से एक  नाइट क्लब Badshah का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

फोरेंसिक टीमें पहुंची

जानकारी के अनुसार, सुबह नाइटक्लबों के पास दो बाइक सवारों  ने विस्फोटक फेंका है।  इस मामले की डीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीमें जांच जुटी हुई है। फिलहाल जांच हो रही है।

कम तीव्रता वाला बम धमाका

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, विस्फोट के कारण कई खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने कम तीव्रता वाला बम फेंका।

पुलिस का बयान

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यह मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है। पटाखों के साथ पोटाश का इस्तेमाल कर धमाका किया गया। घटनास्थल से कुछ जूट की रस्सियां भी मिली हैं, जिनमें से तेज आवाजें निकली थीं। धमाका सेविले बार के पास हुआ, जो बॉलीवुड सिंगर बादशाह का है, लेकिन डी. ओर्रा बार बादशाह का नहीं है।

यह भी पढ़े : Himanshi Khurana : Extra Marital affairs में फंसी हिमांशी खुराना की मां… लवर को पीटने के आरोप में पिता को जेल

धमाके के समय नाइट क्लब बंद थे, जिससे यह माना जा रहा है कि यह घटना सिर्फ दहशत फैलाने के लिए अंजाम दी गई। शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे क्लब मालिकों में डर पैदा कर जबरन वसूली का मामला होने की आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version