Badshah: फेमस सिंगर बादशाह का हाल ही में रौंग साइड कार चलना भारी पड़ गया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने बादशाह का ट्रैफिक रूल्स फॉलो ना करने पर चालान काट दिया है। हाल ही में बादशाह गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट में गए थे। बादशाह की गाड़ी गलत साइड से जा रही थी, जिसके चलते पुलिस ने बादशाह का चालान कर दिया।
लगा ये फाइन
रैपर-सिंगर Badshah हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित एरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बादशाह काले रंग की थार गाड़ी से आए थे, जो पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस गाड़ी को गलत साइड चलाने को लेकर सोशल मीडिया (एक्स) पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने Badshah पर लगाया जुर्माना
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह पर 15,500 रुपये का चालान काटा। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने का जुर्माना
बादशाह से पहले भी कई सेलिब्रिटीज ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। हाल ही में, कार्तिक आर्यन ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी थी, जिसके कारण उन पर जुर्माना लगाया गया। वहीं, वरुण धवन पर भी एक बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते ई-चालान काटा गया था।