Shubhangi Atre left the show: पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि 10 साल तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने शो छोड़ दिया है। उनके जाने की वजह मेकर्स का वह फैसला बताया जा रहा है, जिसके तहत उन्होंने इस रोल में पहले काम कर चुकीं शिल्पा शिंदे को वापस लाने का निर्णय लिया है।
शुभांगी ने खुद इन अटकलों की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते अपना आखिरी एपिसोड शूट किया। उन्होंने इस जर्नी को आभार के साथ समाप्त करते हुए कहा कि वह अब नए किरदारों और अवसरों की तलाश करना चाहती हैं। उन्होंने शिल्पा शिंदे और पूरी टीम को शो के ‘2.0 वर्जन’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Shubhangi Atre ने कहा- ‘यह घर छोड़ने जैसा है’
अपने शो छोड़ने के फैसले पर बात करते हुए Shubhangi Atre ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह प्रोड्यूसर मिसेज कोहली से हमेशा कहती थीं कि उनकी जर्नी आन बान और शान के साथ शुरू होगी और वैसे ही खत्म होगी। उन्होंने कहा, “इससे अच्छी एग्जिट की मैं कल्पना नहीं कर सकती थी।” उन्होंने खुद को रिप्लेस किए जाने की वजह में न घुसने की बात कही और इसे एक आर्टिस्ट के तौर पर नए कैरेक्टर एक्सप्लोर करने के अवसर के रूप में लिया। उन्होंने अपनी 10 साल की जर्नी को “घर छोड़ने जैसा” बताया और कहा कि अंगूरी भाभी का रोल उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, जिसके लिए वह हमेशा ग्रैटिट्यूड महसूस करेंगी।
शिल्पा शिंदे के लिए नहीं कोई खटास
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब Shubhangi Atre ने शिल्पा शिंदे को किसी रोल में रिप्लेस किया है। इससे पहले उन्होंने शो ‘चिड़ियाघर’ में भी शिल्पा की जगह ली थी। इस रिप्लेसमेंट पर बात करते हुए शुभांगी ने इमोशनल तरीके से कहा कि वह इस रिप्लेसमेंट गेम को अब खत्म करती हैं। उन्होंने अपनी मां से कहा था कि शिल्पा ने जब यह शो छोड़ा था, तो ऐसा लगा जैसे वह एक ‘न्यूबॉर्न बेबी’ उन्हें सौंपकर गई हों, और अब 10 साल बाद वह उसे सभी वैल्यूज और संस्कार देकर वापस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में शिल्पा के लिए कोई खटास नहीं है और वह दिल से उन्हें शुभकामनाएं देती हैं।
