Bhool Bhulaiyaa Movie: फिल्म भूल भूलैया 2 के टीजर के सामने आने बाद से ही दर्शक इस फिल्म के लिए बेताब है। इसी बीच अब इस फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री तब्बू ने हाल ही में अपनी इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी डरी और खौफ से भरी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वीडियो में तब्बू के पीछे एक आइना दिख रहा है, जिसमें एक काली परछाई के बाल उड़ते दिख रहे हैं। शेयर किए गए इस भयानक वीडियो को देख दर्शक की खौफ खा रहे हैं

अभिनेत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, एक शैतान या एक परी? या बीच में कहीं…! इस सवाल के साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर सस्पेंस और बढ़ा दिया है। इससे पहले बीते दिन अभिनेत्री कियारा आडवानी ने भी इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। एक्ट्रेस ने भी अपना लुक रिलीव करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। कियारा ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह काफी डरी और सहमी दिखाई दी।
वहीं, फिल्म की बात करें तो ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का दूसरा भाग है। फिल्म के पहले भाग में राजपाल यादव, अमीषा पटेल, शाइनी अहूजा और परेश रावल नजर भी आए थे। वहीं, भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू भी नजर आएंगे। भूल भुलैया 2 साल 2022 की बहुप्रतीक्षितफिल्मों में से एक है। पहले इस फिल्म को 2021 में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन फिर कोरोना की वजह से रिलीज को टाल दिया गया।
(By: Abhinav Shukla)