Bhool Bhulaiyaa 3 ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन में 60.26 लाख रुपये का कलेक्शन

Bhool Bhulaiyaa 3 : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 की बुकिंग शुरू हो गई है। आपको बताते है कि पहले प्री टिकट सेल में फिल्म ने कितने की कमाई की है। 

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2

Bhool Bhulaiyaa 3 : इस दिवाली दो धमाकेदार फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दरअसल अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। दोनों धमाकेदार फ़िल्म आपस में क्लेश हो रही है। इसी बीच भूल भुलैया 3  फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। चलिए आपको बता दें है कि भूल भुलैया 3’ की पहले दिन ले लिए कितने टिकट सेल हो गये है।

एडवांस बुकिंग में इतना किया कलेक्शन

भूल भुलैया फिल्म के दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके है और इस दिवाली फ़िल्म का तीसरी सीक्वल सिंघम अगेन दस्तक देने वाली है। इस फ़िल्म को अनीस बनर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव नज़र आने वाले है। भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन के लिए 2डी फॉर्मेट में 3,767 टिकट बेचे हैं, जिससे इसकी रिलीज से पहले 10.66 लाख की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

ब्लॉक सीट के साथ इसकी कुल कमाई 60.26 लाख रुपये तक पहुंच गई है। स्क्रीन के मामले में Bhool Bhulaiyaa 3 और ‘सिंघम अगेन’ के निर्माताओं के बीच टकराव हो रहा है। पीवीआर आईनॉक्स में ‘सिंघम अगेन’ को 60% स्क्रीन मिलने की संभावना है, और इसके मेकर्स सिंगल स्क्रीन थिएटर में भी ज्यादा शो की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Kajol : यूजर्स के निशाने पर काजोल, चिड़चिड़ी एक्ट्रेस का मिल टैग, दिया करारा जवाब

इस विवाद के कारण कहा जा रहा था कि जब तक दोनों के बीच मामला नहीं सुलझेगा, तब तक एडवांस बुकिंग रोकी जाएगी, लेकिन अब कुछ जगहों पर बुकिंग शुरू हो गई है।

 

Exit mobile version