Bhool Bhulaiyaa 3: स्टेज पर डांस करते हुए गिरी विद्या बालन, फिर भी फैंस हुए इम्प्रेस, Viral Video

Bhool Bhulaiyaa 3 :  कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड अपकमिंग मूवी 'भूल भुलैया 3' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड है। मेकर्स ने फिल्म का अगला गाना 'आमी जे तोमार 3.O' भी रिलीज कर दिया है। एक प्रमोशनल इवेंट में विद्या बालन ने माधुरी के साथ 'आमी जे तोमार 3.O' गाने पर डांस किया था, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस डांस करते हुए गिर जाती है

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 :  कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड अपकमिंग मूवी भूल भुलैया- 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड है। फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का  दूसरा गाना ‘आमी जे तोमार 3.O’ भी रिलीज कर दिया है। इस गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है। इसी बीच एक प्रमोशनल इवेंट में विद्या बालन ने माधुरी के साथ इस गाने पर जमकर डांस किया, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस डांस करते हुए गिर गई।

वायरल हुआ डांस 

माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के डांस का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमे माधुरी दीक्षित फूल ट्रेडिशनल लुक मे दिखी, वहीं विद्या बालन ब्लैक कलर की साड़ी पहले स्टेज पर डांस कर रही थी। अचानक डांस करते समय विद्या का पैर मुंड़ता है जिससे एक्ट्रेस गिर जाती है, हालांकि एक्ट्रेस तुरंत खुद को संभाल लेती है।

गिरते ही तुरंत खुद को संभाला

जैसे ही एक्ट्रेस स्टेज पर गिरीं, उन्होंने थोड़ी मुस्कुराहट के साथ अपने पैर को पकड़ा और चंद सेकेंड में फिर से खड़ी हो गईं। उनका यह प्रोफेशनलिज्म फैंस को बेहद पसंद आया, और अब वे उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Mallika Sherawat: मुंबई में मल्लिका का पहला बर्थडे सेलिब्रेशन, बताया सबसे बेस्ट बर्थडे, Viral Video

फैंस ने की तारीफ

फैंस ने विद्या की सराहना करते हुए लिखा, “विद्या मैम गिरीं, लेकिन उनके एक्सप्रेशंस बिलकुल नहीं गिरे।” एक फैन ने कहा, “जो गिरने के बाद तुरंत संभल जाए, वही विद्या बालन है।” एक और ने लिखा, “गिरने के बाद भी विद्या ने इसे ग्रेस और खूबसूरती से संभाला है। वो सच में एनर्जी की रानी हैं, कोई भी चीज उन्हें नीचे नहीं गिरा सकती!”

Exit mobile version