Bhool Bhulaiyaa vs Singham Again : इस दिवाली दो धमाकेदार फिल्म एक साथ सिनेमाघरों मे दस्तक देने आ रही है, अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को थिएटर पर रिलीज हो रही है, यह दोनों फिल्म बॉक्स पर क्लेश करेंगी,दोनों मूवी की अड्वान्स बुकिंग भी शुरू हो गई है, दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच स्क्रीन शेयरिंग को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है। चलिए आपको बताते है कि सिंघम अगैन और भूल भुलैया 3 मे से कौन सी फिल्म प्री टिकट सेल कलेक्शन में आगे चल रही है?
भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में कितने कमाए
भूल भुलैया 3’ ने रिलीज होने से पहले ही माहौल बना दिया है, फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्मे के गानों और ट्रैलर ने फेंस की इक्साइट्मन्ट को बढ़ा दिया है। इसी क देखते हुए रिलीज होने से पहले ही इसकी जमकर प्री टिकट सेल हो रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अब तक फिल्म के 4734 शोज बुक हो चुके है। भूल भुलैया 3 के अब तक कुल 66 हजार 176 टिकट बुक हो गए है, इसी के साथ अब तक फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 1.8 करोड़ की कमाई कर ली है।
सिंघम अगेन एडवांस बुकिंग में इतने कमाए
अजेय डेब=वगन की मच अवेटेड की फिल्म सिंघम अगेन को लेकर फेंस काफी ज्यादा इक्साइटिड है इस फिल्म मे बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स एक साथ नजर आने वाले है, फिल्म मे, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह,अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी एलईएडी रोल मे दिखेंगे। इस फिल्म की अड्वान्स बुकिंग भी शुरू हो गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक ओपनिंग डे के लिए 4226 शोज बुक हो गए हैं। फिल्म ने रिलीज होने से पहले अब तक 83.26 लाख का कलेक्शन कर लिया है।