‘भूल चूक माफ’ ने मचाया धमाल ‘रेड 2’ और ‘मिशन इंपॉसिबल’ को पीछे छोड़ हुई जबरदस्त ओपनिंग!

राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही यह संकेत मिल गए थे कि दर्शकों में इसे लेकर उत्साह है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग ₹2 से ₹3 करोड़ की कमाई की है, जो कि ₹4 करोड़ तक भी जा सकती है।

Bhool Chook Maaf

‘Bhool Chook Maaf’ : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आज, 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का टीज़र और ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था। हालांकि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते फिल्म के निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया था। इसी कारण यह फिल्म कुछ विवादों में भी आ गई थी। लेकिन अब आखिरकार इसे थिएटर में रिलीज कर दिया गया है।

पहले दिन की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट्स ने पहले ही अंदेशा जताया था कि फिल्म 3-4 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। वहीं, सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 3:25 बजे तक फिल्म ने 1.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह शुरुआती आंकड़ा है, जिसमें आगे संशोधन संभव है। ये बात खास है कि ‘भूल चूक माफ’ ने ऐसे समय में रिलीज ली है जब सिनेमाघरों में पहले से ही ‘रेड 2’, ‘मिशन इंपॉसिबल’ और ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ जैसी फिल्में मौजूद हैं। इसके बावजूद फिल्म की ओपनिंग को अच्छा माना जा रहा है।

कैसी थी राजकुमार राव की टॉप ओपनिंग फिल्मों की कमाई?

राजकुमार राव की पिछली फिल्मों कीa पहले दिन की कमाई इस तरह रही है:

अगर ‘भूल चूक माफ’ को इस लिस्ट में जगह बनानी है, तो पहले दिन कम से कम ₹5.41 करोड़ की कमाई करनी होगी।

यह भी पढ़ें : झाड़ियों में सोए इंसान पर गिरा मलबा, बरेली में नगर निगम की लापरवाही बनी…

फिल्म का बजट और स्टारकास्ट

इस फिल्म को करण शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। मुख्य भूमिकाओं में राजकुमार राव और वामिका गब्बी हैं। इनके साथ सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, और रघुबीर यादव जैसे मंझे हुए कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं। बॉलीवुड शादीज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग ₹50 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version