जब से शो में साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से कई बॉलीवुड सितारों का पारा सातवें आसमान पर है। इसके अलावा कई अभिनेत्रियों ने भी साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है। दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद को लेकर बड़ा खुलासा किया है.एक्ट्रेस ने साजिद पर सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उर्फी जावेद से लेकर सोना मोहपात्रा, शर्लिन चोपड़ा , देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान ,कनिष्का सोनी,सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी, रानी चटर्जी समेत कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान को शो से बेदखल करने की मांग की है।

स्टारडम पर बहुत घमंड था.
साजिद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी सगाई टूटने को लेकर, अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर और निजी राज को वो कैमरे के सामने खोलते हुए नजर आये हैं. Bigg Boss में पहले दिन से ही साजिद खान एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रहे हैं. Bigg Boss शो के प्रीमियर पर साजिद ने सलमान खान के सामने भी स्वीकार किया था कि उन्हें अपने स्टारडम पर बहुत घमंड था.
कई लड़कियों को ‘आई लव यू’ बोलते थे,
इसके बाद अब साजिद का और एक बड़ा खुलासा सामने आया है, जिसमें वो खुद के कैरेक्टर के बारे में बात करते नजर आये और फिर गौहर खान संग शादी टूटने पर बात की तो साजिद ने कहा कि कई लिंकअप के बावजूद मैंने कभी शादी नहीं की. साथ ही साजिद ने कहा कि गौहर के साथ सगाई के बावजूद वो कई लड़कियों को ‘आई लव यू’ बोलते थे, उनके साथ बाहर घूमते थे.

इंडस्ट्री की 9 महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
सभी लड़की को शादी करने का प्रपोजल देते थे और कई लड़किया सीरियस भी हो जाती थीं और इस लिहाज से मेरी 350 शादी हो जानी थी.गौहर से अलग होने के बारे में पूछा, तो साजिद ने कहा, ‘उस वक्त मेरा बहुत कैरेक्टर ढीला था. मैं की लड़कियों के साथ घूम रहा था और बहुत झूठ बोल रहा था.’ आपको बता दें, इंडस्ट्री की 9 महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.