बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट एमसी स्टैन और अर्चना गौतम हमेशा लड़ते हुए नजर आते हैं। कभी घर के कामों को लेकर तो कभी माता पिता को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए। शनिवार का वार एपिसोड में सलमान खान ने एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के बीच हो रहे लड़ाई झगड़ों को लेकर दोनों की जमकर क्लास लगाई। वहीं, आज रविवार के एपिसोड में 8 प्रतियोगियों के घरवालों की बिग बॉस के शो में एंट्री होगी। और परिवार के सदस्य पूरे एक हफ्ते तक साथ रहेंगे।
क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
हाल ही में बिग बॉस 16 के रविवार के एपिसोड का प्रोमो जारी हो गया है। इस प्रोमो में शालीन काफी परेशान नजर आते हैं, क्योंकि टीना उनसे बात नहीं कर रही है। इसलिए शालीन टीना से पूछते हैं कि क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? तो इसके जवाब में टीना कहती हैं- कि हां मेरे मन में आपके लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि आप ही थे, जो मेरे साथ खेल रहे थे? यहां मेरे कैरेक्टर की धज्जियां उड़ी हैं। तुम्हारी नहीं।
अपने बच्चों की बात कर रहे थे
जिसके बाद शालीन कहते हैं कि- पहले तुमने कहा था कि शालीन मैं तुमसे प्यार करती हूं और अब तुम पीछे हट गईं। टीना जवाब देती हैं- हम एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे हैं। शालीन कहते हैं कि हम अपने बच्चों की बात कर रहे थे। और आगे टीना फिर हाथ जोड़कर कहती हैं कि- मेरी इमेज पहले ही बर्बाद हो चुकी है, तो आप मत रहिए मेरे साथ।
आगे प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर के सभी कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे हैं और बिग बॉस उनसे कहते हैं कि आप सभी अपने घरवालों को मिस कर रहे होंगे। इसलिए आप अपने घरवाले के साथ रहेंगे।