साजिद खान की एंट्री पर एक के बाद एक बवाल हो रहे हैं. बिग बॉस सीजन 16 में हैशटैग मीटू के आरोपी साजिद खान कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। साजिद की बिग्ग बॉस में एंट्री पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं. वो लोग बिग बॉस के साथ साथ चैनल की भी आलोचना हो रही है.।और उनको शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं ,इसके अलावा कई अभिनेत्रियों ने भी साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है।

जुहू पुलिस स्टेशन में #Metoo को लेकर शिकायत दर्ज
जैसे की उर्फी जावेद से लेकर सोना मोहपात्रा, शर्लिन चोपड़ा ,देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान ,कनिष्का सोनी,सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान को शो से बेदखल करने की मांग की है. दरअसल अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान के खिलाफ 19 अक्टूबर को जुहू पुलिस स्टेशन में #Metoo को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

साजिद खान के सपोर्ट में उतरे राखी सावंत और टीवी एक्टर आमिर अली
एक महिला अधिकारी ने शर्लिन का बयान दर्ज किया जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि पुलिस द्वारा साजिद खान को जांच के लिए बुलाया जाएगा। शर्लिन ने सलमान खान से भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि सलमान खान महिलाओं पर हुए अत्याचार को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने इस पर कोई स्टैंड नहीं ले रहे हैं। ये बहुत गलत बात है कि साजिद खान बिग बॉस के घर में हैं।
हालांकि कई साजिद खान के सपोर्ट में उतरे जैसे राखी सावंत और टीवी एक्टर आमिर अली।