नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss-16) में कंटेस्टेंट के तौर पर घर का हिस्सा बने फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले उनके इस शो में पार्टीसिपेंट बनने को लेकर विवाद छिड़ा था, जिसके बाद अब नए-नए विवादों में साजिद घिरते नज़र आ रहे हैं।
मीटू की मार झेल रहे आरोपी साजिद खान के खिलाफ केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखना स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को भारी पड़ रहा है।
साजिद के खिलाफ इस पत्र के बाद दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कुछ देर पहले ही न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को ये जानकारी दी है कि उन्हें रेप की धमकी मिल रही है। इसके बारे में उन्होंने बताया है कि साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाने के बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर चेतावनी मिल रही है।
इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से धमकी देने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस मामले पर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है, “जब से मैंने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आई एंड बी मंत्री को पत्र लिखा है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर दुष्कर्म करने की धमकियां मिल रही है। जाहिर है वह हमारा काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत कर रही हूं। प्राथमिकी दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे हैं उन्हें गिरफ्तार करें।”