नई दिल्ली: लोगों का पसंदीदा शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) इस समय रोमांचक पड़ाव पर चल रहा है। घर में नए कैप्टन बनने को लेकर सभी कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

बीतते हर हफ्ते के साथ शो और मजेदार होता जा रहा है। सीजन 16 का एक कंटेस्टेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जी हां घर के सदस्य अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) बिग बॉस के चाहने वालों के बीच काफी पसंद किये जा रहे हैं। घर में चल रही कैप्टेंसी की प्रतियोगिता में इस बार अब्दु रोजिक भी खड़े हुए हैं।

घर का कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट की बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के दिये गए नए टास्क के मुताबिक, घर के पुराने कप्तानों के तालमेल के फैसले के बाद नया कप्तान बनाया जाना है, जिसमें अब्दु रोजिक का चयन होता नज़र आ रहा है।

अब आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या अब्दु रोजिक घर का नया कैप्टन बनते हैं या नहीं और अगर बनते हैं तो किस तरह से घर के सदस्यों को हैंडल करते हैं। ये तो बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड्स देखकर ही पता लगेगा।