नई दिल्ली: लोगों का फेवरेट शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) इस समय काफी चर्चा में चल रहा है। हर दिन बिग बॉस के इस नये घर में कुछ नया देखने को मिल रहा है। चल रहे एपिसोड्स में इस समय सीजन 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) काफी अटेंशन क्रिएट कर रही हैं।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Ckdt0gqD1TW/?utm_source=ig_web_copy_link
हर सीजन की तरह इस सीजन में भी घरवालों के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं। इन झगड़ों की आग अब प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के बीच भी जा पहुंची है। पिछले कई एपिसोड्स में अंकित और प्रियंका के बीच कई बातों को लेकर कहा-सुनी होते दिखी है।
https://www.instagram.com/reel/CkdGW27ja7r/?utm_source=ig_web_copy_link
कहा सुनी इतनी आगे बढ़ गई, जिससे प्रियंका और अंकित के बीच कई पुरानी और छुपी बातों को लेकर घर में जोर-शोर से झगड़ा होने लगा।
शो में प्रियंका, अंकित से ये कहती हैं कि मैं तुम्हारे लिए नहीं हूं, तुम मेरे लिए नहीं हो। इस पर अंकित कहते हैं कि मुझे तुमसे कोई उम्मीद नहीं है। इतना ही नहीं अंकित आगे कहते हैं कि बताऊ कैमरे के सामने खोलूं पोल, इस पर प्रियंका ये कहती हैं कि ये ब्लैकमेल क्या कर रहे हो, धमकी किसे दे रहे हो। इतना ही नहीं अंकित की इस बात पर प्रियंका चौधरी का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ता दिखा। आगे उन्होंने कहा, मैं खोलूं तेरी पोल, अंकित कसम लगे मुझे, जो मैंने तुझ से बात की।

घटिया लड़का। इसके जवाब में अंकित ने कहा तुम घटिया। फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हो रहे हैं कि आखिर दोनों किस राज की बात कर रहे हैं। भई ये तो अब आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।