Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Bigg Boss 16: टीवी एक्टर्स और नॉन टीवी एक्टर्स के बीच हुई जंग शुरू, बिग..

Bigg Boss 16: टीवी एक्टर्स और नॉन टीवी एक्टर्स के बीच हुई जंग शुरू, बिग बॉस हुए नाराज

टेलीविजन का बहुचर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी Big Boss 16 का आगाज़ हो चूका हैं. ये शो हर बार की तरह अच्छी TRP लेकर आ रहा हैं। बिग बॉस के घर में हर दिन नए नए ड्रामे होते रहते हैं। शो के हर एपिसोड में लोगों को कई हंगामे और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान घर वाले एक-दूसरे को काफी बुरे शब्द भी बोलते नजर आए, जिस पर बिग बॉस ने भी काफी नाराजगी जताई।

अर्चना ने सौंदर्या को दो कौड़ी की औरत कह दिया

दरअसल बात ये हैं कि मंगलवार के एपिसोड में श्रीजिता और गोरी के बीच हुई बहस बाजी हुई और इसी के दौरान गोरी को उनके बैकग्राउंड के आधार पर जज किया गया. इसके अलावा अर्चना और सौंदर्या के बीच हुई नोक झोंक के दौरान भी वो दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाते नजर आए. इतना ही नहीं अर्चना ने सौंदर्या को दो कौड़ी की औरत तक कह दिया जबकि सौंदर्या ने अर्चना को स्ट्रगलर कहते हुए नीचा दिखाने की कोशिश की। इस तरह के बर्ताव से ना सिर्फ घर के बाकी सदस्य बल्कि बिग बॉस भी काफी नाराज नजर आये. दूसरी तरफ साजिद खान ने घर की हालात पर बात करते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में दो ग्रुप्स बन गए हैं।

साजिद खान ने कहा

एक ग्रुप टीवी एक्टर्स का है तो वहीं दूसरा ग्रुप नॉन टीवी एक्टर्स का है जिसमें मैं भी आता हूं। साजिद ने कहा कि टीवी एक्टर्स, नॉन टीवी एक्ट्रेस को देखकर यह सोचते हैं कि यह लोग यहां कैसे आ गए तो वहीं नॉन टीवी एक्टर्स टीवी कलाकारों को देखकर यह सोचते हैं कि हम भी किसी से कम नहीं है। यही वजह है कि दोनों ग्रुप के लोगों के बीच आए दिन बहस बाजी देखने को मिल रही है। हाल ही के एपिसोड में बैकग्राउंड को लेकर हुए भेदभाव से नाराज बिग बॉस ने घर के कैप्टन गौतम से बातचीत करते हुए यह साफ किया कि बिग बॉस के घर में सभी एक समान है।

इस हफ्ते के लिए नोमिनेट

यहां किसी भी आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता। इसके साथ ही उन्होंने गौतम से घर में हुए विवाद के दोषी सदस्यों को नोमिनेट करने को कहा, जिस पर गौतम ने गोरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना को इस हफ्ते के लिए नोमिनेट किया। इन चारों सदस्यों के बाद अब इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए चुने गए सदस्यों में ,टीना, स्टैन, गोरी, श्रीजिता के अलावा शालीन भनोट भी इसमें शामिल हैं।

Exit mobile version