Bigg Boss 17: नए प्रोमो में Salman Khan ने खोले इस सीजन के ये राज

15 अक्टूबर से आप सब का चहीता रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 17 शुरु होने जा रहा है।

bigg boss

bigg boss

नई दिल्ली: 15 अक्टूबर से आप सब का चहीता रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 17 शुरु होने जा रहा है। मेकर्स ने शो के ऑन एयर होने की डेट का खुलासा कर दिया है। आने वाली 15 तारीख से आप सब अपने टीवी पर बिग बॉस 17 (Bigg Boss-17) देख पाएंगे।

अपने हर सीजन की तरह इस बार भी इस शो में कुछ नया होने वाला है। बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने सीजन 17 के कॉन्सेप्ट के लिए नए-नए बदलाव किए हैं। इसी बीच इस नए सीजन का नया प्रोमो भी सामने आ गया है। इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस से घर के अंदर की बातें करते हुए नज़र आ रहे हैं। प्रोमो में बिग बॉस (Bigg Boss) अपने दर्शकों को हिंट के साथ ये बताते हुए नज़र आ रहे हैं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना इतना आसान नहीं होगा। इस बार खुद Bigg Boss भी अपनी चाल चलते हुए दिखाई देंगे।

जारी किए नए प्रोमो में बिग बॉस सलमान खान को आवाज लगाकर अपना प्लान बताते हुए दिख रहे हैं। इस सूचना में बॉस बता रहे हैं कि इस सीजन में इस बार घर के अंदर कुछ उनके सदस्य भी होंगे, जिन्हें हर पैंतरे के लिए वो खुद उन्हें तैयार करेंगे। इसके बाद सलमान ये कहते हुए नज़र आते हैं कि ये तो सरासर होगा पक्षपात, अपने इन सदस्यों को दोगे शह और बाकियों को दोगे मात। यानी की करोगे गाइड और लोगे साइड।

ये भी पढ़ें :-Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज

प्रोमो को देखकर अभी से ये क्यास लगाए जा रहे हैं कि शो में इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस (Bigg Boss) के ख़बरी बनकर भी कुछ कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं। 15 तारीख को शो में पार्टिसिपेंट करने वाले सभी चेहरों पर से पर्दा उठेगा। अब देखना ये होगा कि इस बार क्या-क्या नए रोमांच इस सीजन में देखने को मिलने वाले हैं।

Exit mobile version